सीवान: छपरा के जनता बाजार निवासी सह शराब तस्कर आया ट्रक की चपेट में दर्दनाक मौत

0

परवेज अख्तर/सीवान: नगर थाना क्षेत्र के रामनगर के समीप शनिवार की रात पुलिस को देख बाइक पर शराब लेकर भाग रहा एक तस्कर ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा दिया। मृतक की पहचान छपरा के जनता बाजार निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

वहीं नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री जयप्रकाश पड़ित ने बताया कि पुलिस टीम उसका पीछा भी नहीं कर रही थी,उसकी मौत ट्रक की चपेट में आने से हुई है।इधर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए बाइक पर शराब लेकर जा रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की टीम ने बाइक सवार दोनों शराब तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश में बाइक सवार शराब तस्कर सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया।इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।