सिवान: मौसम के उतार-चढ़ाव के चपेट में आ रहे बच्चें

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान में मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से बड़ी संख्या में नौनिहाल मौसमी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। अस्पतालों में बच्चा मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार विगत तीन दिनों में मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित बच्चा रोगियों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है। इसमें सर्वाधिक बच्चों के सर्दी, खांसी, बुखार, पेट रोग आदि बीमारियों की चपेट का मामला आ रहे हैं। इसके अलावा शहर के अन्य निजी क्लिनिक व अस्पतालों में चिकित्सकों के पास मरीजों का तांता लगा रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में उतार चढ़ाव का असर बच्चों पर भी तेजी से हो रहा है। मौसम की चपेट में आने से छोटे-छोटे बच्चे बुखार, खांसी, जान्डिस, डायरिया व अन्य बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। सुबह-शाम पड़ रही गुलाबी ठंड से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसके अलावा लोगों को गर्म कपड़े पहनने और विशेषकर शाम और सुबह के वक्त कान ढंककर रखने, जूते पहनने, ताजा खाना खाने, तले भुने चीजों व फास्टफूड से परहेज करने व गर्म पानी का सेवन करने की सलाह दी गई है।