सिवान: स्वच्छता ही सेवा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

0
Siwan Online News

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न संगठन के लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई तथा स्वच्छ रहने के लिए संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में पदाधिकारी, कर्मी समेत आमलोगों में भी उत्साह देखने को मिला। जानकारी के अनुसार महाराजगंज नगर पंचायत कार्यालय में नपं अध्यक्ष शारदा देवी, उपाध्यक्ष गुड़िया कुमारी सहित सभी वार्ड पार्षदों ने शहर में साफ-सफाई की। शहर के पसनौली, फुलेना शहीद स्मारक, बाटा मोड़, सिहौता, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार, पुरानी बाजार में सफाई कराई गई। वहीं पंचायतों में बीडीओ डा. रवि रंजन ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान टेघड़ा, पोखरा, बलिया, सारंगपुर, माधोपुर,तेवथा, जिगरहंवा, रिसौरा आदि गांवों में साफ-सफाई की गई। तरवारा मजहरूल हक डिग्री महाविद्यालय में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। मौके पर कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अवधेश शर्मा समेत रुपाली कुमारी, पुष्पा कुमारी, खुशी कुमारी आदि छात्राएं उपस्थित थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज के पड़ौली मां भवानी परिसर, भवानी चौक के अलावा लखनौरा सब्जी मंडी में बीडीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर मुखिया नंदकिशोर यादव, रामकुमार सिंह, फिरोज आलम, उप प्रमुख प्रेम राजन सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं भगवानपुर हाट प्रखंड के विभिन्न स्थलों पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव स्थित महेश ब्रह्म स्थान परिसर में बीडीओ डा. कुंदन, प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार गौरव ने स्वच्छता ग्राहियों के साथ सफाई में सहयोग किया। बिलासपुर पंचायत के सुघरी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर की सफाई भाजपा वरिष्ठ नेता लोकेश नाथ पांडेय, अमिताभ कुमार आदि द्वारा की गई। वहीं बड़हरिया में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, स्वच्छता पदाधिकारी राज नारायण महतो समेत अन्य पदाधिकारियों के निर्देशन में विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। दारौंदा प्रखंड की सिरसांव पंचायत में मुखिया धनु कुमार भारती, करसौत पंचायत में मुखिया रामकृष्ण सिंह, कोड़ारी कला पंचायत में मुखिया सरफुद्दीन अंसारी, रसूलपुर पंचायत में मुखिया मंसूर अंसारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर बीपीआरओ जनार्दन प्रसाद सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे। दरौली प्रखंड के कशिला पचबेनिया पंचायत के बभनौली गांव में स्वच्छ भारत मिशन के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राम की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर हरिहरनाथ पांडेय, धर्मेंद्र कुमार राम, कौशलेंद्र राम, विश्वनाथ बैठा, अजीत कुमार, गोलू कुमार आदि उपस्थित थे। गुठनी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान मंदिर के सामने और आस पास झाड़ू लगाकर सफाई की गई। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, मनोज पांडेय, राजनाथ राम, दिलीप गुप्ता आदि उपस्थित थे। रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। वहीं गोरेयाकोठी प्रखंड के लीलारू औरंगाबाद पंचायत के स्कूल समेत अन्य जगहों पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वशी अहमद खां व मुस्तफाबाद के बरदाहा में पार्टी युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रंजय गुप्ता के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर शाहबाज खां, शहाबुद्दीन अंसारी, सज्जाद खान, बिजली राम, सुमित्रा देवी, नसरुद्दीन अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।