सिवान: सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार के तहत सभी प्रखंडों में चलेगा सफाई अभियान : डीडीसी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण स्थित कार्यालय में सोमवार को उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार अंतर्गत सात निश्चय 2 के तहत लक्षित स्वच्छ गांव-समृद्ध त्योहार अभियान के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण की सफलता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। स्वच्छ गांव-स्वच्छ त्यौहार अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समन्वय बैठक में पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। उप विकास आयुक्त ने बताया कि लोगों को श्रमदान हेतु उत्प्रेरित करते हुए जिले के सभी गांवों से पुराने कचरे के ढेर, नालियों, सार्वजनिक स्थल, पर्यटन एवं महत्वपूर्ण स्थल, बाजार हाट, विद्यालय, संस्थान, छठ घाटों, प्रमुख मार्गों इत्यादि की साफ-सफाई हेतु जिले के सभी प्रखंडों में अभियान चलाया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सभी परिवारों को शौचालय की शुलभता एवं व्यवहार परिवर्तन के स्थायित्व हेतु जिले के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ 7 नवंबर को प्रखंड स्तर पर हितग्राहियों यथा शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, मनरेगा के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण, प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के माननीय मुखिया एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ उन्मुखीकरण आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में डीआरडीए निदेशक सह डीसीएलआर शहबाज खान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक विनाेद कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।