सिवान: डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत में वृद्धि पर कांग्रेसियों का विरोध

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान: कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को जिलाध्यक्ष डॉ विधु शेखर पांडे के नेतृत्व में डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही लगातार वृद्धि पर विरोध जताया गया. विरोध का स्वर सीवान कार्यालय से शुरू हुआ और गौशाला रोड, मेन रोड होते हुए द्विवेदी पेट्रोल पंप तक मार्च पास्ट किया गया. उसके बाद पेट्रोल पंप के सामने उग्र प्रदर्शन और मोदी सरकार के विरूद्ध नारा लगाया गया. जिलाध्यक्ष ने भाजपा नेताओं से पूछा कि बहत्तर रुपये जब पेट्रोल की कीमत थी तो मनमोहन सिंह जी को चूडिय़ां भेजते थे. उन्होंने वैसे नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की नसीहत देते हुए डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत कम करने की नसीहत दी, वरना गद्दी छोड़ देने की मांग की. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत बढ़ने से सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत स्वतः बढ़ जाती है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लाकडॉउन में जनता की महंगाई से कमर टूट गया है. उपर से पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतों ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीति को उजागर कर दिया है. मौके पर विनय चंद्र श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह, गणेश राम, अजित उपाध्याय, धमेंर्द्र तिवारी, सभापति मिश्रा, कृष्ण बिहारी दीक्षित, सैयद गुलाम मेंहदी, रुदल बाग, जगन्नाथ सिंह, ध्रुव लाल प्रसाद, संजीव सिंह, जाबेद अली, मेराज अहमद, परशुराम सिंह, शशि भूषण तिवारी, बच्चा तिवारी, शंभू राम, प्रमोद चौधरी, आबिद हुसैन, कौशर इमाम रिजवी, अर्जुन सिंह, इरफान अहमद, बच्चा सिंह, केशव तिवारी, जेपी दूबे, मो. सोहेल, रजनीश मिश्रा, मुंशीजी, शमशाद व अशोक सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.