सिवान: सहकारिता पखवाड़ा संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के पत्रकार भवन में शुक्रवार को जिला पैक्स व व्यापार मंडल संघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह उर्फ राजू ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोरेयाकोठी विधायक सह व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेशकांत सिंह, अतिथि सेंट्रल को आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी, पूर्व एमएलसी सह बैंक के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डीसीओ सह बैंक के प्रबंध निदेशक निकेश कुमार सहित सभी प्रखंडों के व्यापार मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ पैक्स अध्यक्ष को माला, बुके व शाल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संघ की तरफ से आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन विधायक को सौंपा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संगोष्ठी में सहकारिता को समृद्ध बनाने के विषय पर वक्ताओं ने अपना विचार रखा। उक्त बिंदू पर विधायक ने कहा कि सहकारिता में अपनी मांगों को पूरा करने व दूसरे प्रदेश की तरह सहकारिता को समृद्ध बनाने लिए सरकार से संघर्ष करने की जरूरत होती है। बैंक के अध्यक्ष ने बैंक की ओर से समितियों को हर संभव सहयोग करने की बात कही। पूर्व एमएलसी ने सहकारिता के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा किया। डीसीओ सह एमडी ने संघ की मांगों में जिलास्तर से जितना निजात होने वाली बिंदु थी उसका समाधान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व से इस कार्यक्रम की जानकारी होती तो और भव्य रूप से तैयारी कराई जाती। गोरेयाकोठी पैक्स संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिले में उसना मिल नहीं है, ऐसे में यहां के पैक्स धान खरीद कर दूसरे जिले में धान क्यों भेजेंगे। परिवहन खर्च कौन देगा। इसलिए पिछले साल की तरह इस साल भी जिले के अरवा मिल से पैक्सों को संबद्ध करने का निर्णय सरकार व विभाग ले। सम्मानित होने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरेश कुमार गौतम, अजय तिवारी, आशुतोष कुमार वर्मा, संतोष मिश्रा, राजेश कुमार, बब्बन तिवारी, शिवशंकर गुप्ता, उदय सिंह, धनंजय सिंह, विकास कुमार सिंह, जब्बार खान, अंबिका सिंह, राजेश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, शिवशंकर यादव, पशुपति नाथ सिंह, राजकिशोर सिंह, रवींद्र मिश्र, ललनमणि राय, ठाकुर सिंह, शंभू सिंह, अमित सिंह, हृदया तिवारी सहित कई लोग शामिल थे।