सिवान: भाकपा माले ने विभिन्न मांगों को ले किया प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर, आंदर, सिसवन आदि प्रखंडों में गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला तथा विभिन्न मांगों से संंबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में पार्टी सचिव सत्येंद्र राम की अध्यक्षता में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च राजपुर से आरंभ होकर प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर में भाकपा माले द्वारा गुरुवार को दरौली बीडीओ के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला कर विरोध प्रदर्शन आयोजन प्रखंड भाकपा माले सचिव सतेंद्र राम के नेतृत्व में किया गया। जिस दौरान यह प्रतिवाद मार्च राजपुर से आरंभ होकर रघुनाथपुर नवादा मोड़ तक पहुंचा इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने दरौली प्रखंड मुख्यालय में विधायक सत्यदेव राम द्वारा बनवाए गए डा. भीमराव आंबेडकर के चबूतरे को प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त करने की घटना की निंदा की तथा 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम बीडीओ अशोक कुमार को सौंपा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर जिला पार्षद मनोज बैठा, अंकुर यादव, पूर्व मुखिया राजेश प्रसाद, नथुन पटेल, स्वामीनाथ साह, असगर अंसारी, किशुनदेव यादव आदि शामिल थे। इस संबंधन में दरौली बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि बिना एनओसी लिए कार्य कराया गया था। इस पर पूर्व में भी रोक लगाई गई थी। वहीं प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड सचिव युगलकिशोर ठाकुर के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च आंदर बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा। इस मौके पर कृष्णा राम, मुन्ना गुप्ता, ललन यादव, मंजिता कौर, पूर्व जिलापार्षद शीतल पासवान समेत आदि उपस्थित थे। सिसवन में किसान नेता टुनटुन यादव, विजय साह एवं व्यास यादव के नेतृत्व भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवादी मार्च अस्पताल मोड़ से आरंभ होकर प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा तथा मांगों का ज्ञापन बीडीओ सूरज कुमार सिंह को सौंपा। उनकी मांगों में राशन कार्ड में गड़बड़ी को सुधारने, भूमिहीन गरीबों को बासगीत का पर्चा काटने आदि मांग शामिल थीें।