सिवान: दस सूत्री मांगों को ले भाकपा माले ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: विभिन्न मांगों को ले भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मैरवा, गुठनी, आंदर, हसनपुरा, रघुनाथपुर आदि प्रखंडों में धरना दिया तथा 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन पदाधिकारी को सौंपा। उनकी मांगो में प्रखंड के सभी पंचायतों में सितंबर का राशन का वितरण कराने, पंचायतों में मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी भुगतान करने, रबी फसल की बोआई के लिए डीएपी, यूरिया, बीज का तत्काल व्यवस्था करने, प्रखंड के सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर को चालू करने की मांग आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार मैरवा में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा व अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अजय चौहान ने किया। इसके पहले मार्च निकाला गया। धरना प्रदर्शन के बाद 10 सूत्री मांग-पत्र अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में अशोक प्रसाद, बृजेश राम, सुरेंद्र शर्मा, जयराम यादव, राजेंद्र प्रजापति, सत्येंद्र चौहान, इम्तियाज अंसारी समेत कई माले कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं आंदर प्रखंड कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा राम की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना गुप्ता, युगलकिशोर ठाकुर, पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान, जिला पार्षद मंजू देवी, ललन यादव, चंद्रभान ठाकुर समेत दर्जनों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय में खेग्रामस के प्रखंड संयोजक परशुराम सिंह की अध्यक्षता में धरना दिया गया तथा मांगों का ज्ञापन सीओ व बीडीओ को सौंपा गया। मांगों में राशन, नाला, सड़क, कृषि, मजदूरी आदि मांगें शामिल थीं। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सफी अहमद, प्रखंड सचिव जयनाथ यादव, प्रदीप कुशवाहा, खालिद हुसैन, सुनरपति देवी, रामनरेश यादव, विजय मिश्रा, ललन यादव, तौकीर अहमद, महफूज आलम, खजांती देवी आदि शामिल थे। गुठनी प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले ने सरकारी योजनाओं में हो रहे धांधली के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। मौके पर रामाजी चौधरी, सुरेश राम, गजराज राम, सलहंती देवी आदि मौजूद थीं। रघुनाथपुर में भाकपा माले के प्रखंड सचिव सत्येंद्र राम के नेतृत्व में सात सूत्री मांग को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मौके पर नत्थू पटेल, सुकेश राम, गुल्ली नाथ, राजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।