सिवान: शहर में एक दुकान पर अपराधियों ने किया फायरिंग

0
  • घटना में कोई हताहत नहीं, पुलिस कर रही जांच
  • बाइक सवार अपराधियों ने किया तीन गोली फायर

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित अड्डां नंबर दो के समीप एक दुकान पर बाइक सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की देर संध्या फायरिंग कर दहशत फैला दिया. बदमाशों ने दुकान पर करीब तीन राउंड फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई हैं.इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इधर फायरिंग की घटना सीसी कैमरा में कैद हो गयी है.कैमरा में कैद फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक अपराधी आ कर दुकान पर फायरिंग कर रहा है. मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया .इसमें से एक मास्क पहने हुआ था अपने पास लिये हथियार से दुकान पर आकर गोली फायर करने लगा. एक गोली दुकान के बाहर बिजली के पोल में लगे मीटर के पास लगी. दूसरा गोली बंद दुकान के शटर के ऊपर जबकि तीसरी गोली दुकान के शटर पर लगी है. गोली चलाने के बाद बाइक सवार बदमाश घटनास्थल से फरार हो गया.उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार के जान माल की क्षति नहीं हुई है तथा कोई हताहत नहीं हुआ है.घटना के समय दुकानदार दुकान पर मौजूद नहीं थे. दुकान का सेल्समैन नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी अमीर आलम घटना के समय मौजूद थे. बताया कि सीसी फुटेज एवं अन्य से गोली फायर करने वाले बदमाश की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. वहीं इस मामले में सेल्समैन अमीर ने बताया कि मैं दुकान पर था. तभी एक युवक मास्क पहने आया और दुकान पर फायरिंग करने लगा.हमलोग को किसी से दुश्मनी नहीं है और घटना के कारणों के संबंध में अनभिज्ञता प्रकट किया.इधर बुधवार के दोपहर तक इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया की आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.मामले की जांच चल रही हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक सफेद जैकेट पहना था अपराधी

WhatsApp Image 2023 12 20 at 7.31.04 PM

घटना के समय दुकान पर यूपी के पड़रौना के दो ग्राहक समान खरीद रहे थे. जिसे दुकान में मौजूद कर्मी समान दे रहे थे.उसी समय एक सफेद जैकेट और काला पैंट पहना अपराधी आया और फायरिंग करने लगा. जिसके बाद दहशत फैल गयी.