सिवान: साइबर थाना ने 30 दिन में चार लाख 73 हजार 392 रुपया किया होल्ड

0
  • जून में एनसीआरपी पोर्टल पर हुई तीन प्राथमिकी
  • मिले आवेदन को आनलाइन कर जांच शुरू

✍️परवेज़ अख्तर/सीवान:
जिले में बढ़ते साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए नौ जून को एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने अनुजाति-जनजाति थाना के परिसर में नवसृजित साइबर थाना का उद्धाटन किया था। साइबर थाना के द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर एक से 30 जून तक चार लाख 73 हजार 392 रुपये को होल्ड करवाया गया है।एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर थाना के द्वारा अलग-अलग वादी के एनसीआरपी पोर्टल पर जून में कुल तीन प्राथमिकी की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राथमिकी के आधार पर विभिन्न बैंकों में शिकायतकर्ता के खातों से धोखाधड़ी कर निकासी की गई राशि को पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर चार लाख 73 हजार 392 रुपया को होल्ड करवाया गया है। बता दें कि जिले के साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति सीधे साइबर थाना में आकर अपनी शिकायत करा सकेंगे तथा इनके शिकायत पर प्राथमिकी कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।