सिवान: आनलाइन पोर्टल पर दर्ज हो रहा शून्य से पांच वर्ष के बच्चों की मृत्यु का डाटा

0
Siwan Online News
  • अब तक यह आंकड़े हो रहे थे हस्तचालित
  • सुगम व सरल बनाने के लिए की गई व्यवस्था

परवेज अख्तर/सिवान: शून्य से पांच साल तक के बच्चों की मृत्यु का ब्योरा आनलाइन पोर्टल पर दर्ज होने लगा है। यह आंकड़े अब तक मैन्युअल ही रखे जाते रहे हैं। अब इसका भी डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। इसमें मौत के कारणों का भी जिक्र होगा, ताकि शिशु मृत्यु के आंकड़े की समीक्षा की जा सके। इसका आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम देखने को मिलने लगेगा। समीक्षा रिपोर्टिंग को सुगम और सरल बनाने के लिए पोर्टल पर आनलाइन ब्योरा अपलोड करने की व्यवस्था की गई है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की ससमय समीक्षा कर उनका त्वरित निवारण करना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आनलाइन डाटा उपलब्ध होने के बाद किन रोगों से सबसे अधिक शिशुओं की मौत हो रही है, किस मौसम में किस तरह के रोग से किस जिले में कितने शिशुओं की मौत होती है, वहां पर उस रोग से उपचार की क्या सुविधा है और सुधार के लिए क्या किया जाना जरूरी है आदि की जानकारी हो सकेगी। सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का मृत्यु का डाटा आनलाइन अपलोड किया जा रहा है। उसमें मौत का कारण भी दिया जा रहा है।