सिवान: जदयू जिला पदाधिकारियों की बैठक में लिए गए गई निर्णय

0

परवेज अख्तर/सिवान: जदयू पदाधिकारियों की अहम बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज पार्टी के जिला केबिनेट की अहम बैठक हो रही है और हम सभी एक टीम के साथ काम करना है। संगठन में सक्रियता लाना है, जिसको जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका निर्वहन करें और अपनी व्यक्तित्व का निखार करें। हम सभी को संगठन के प्रति समर्पित रहना है और अपने क्षेत्र के सम सामयिक घटनाओं पर तैयार रहना है। वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता सैयद नजमूल होदा ने कहाकि हम समय-समय पर प्रशिक्षण भी कराएंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, ताकि आम जन तक जानकारी प्राप्त हो सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि देश में चल रही गरीब विरोधी सरकार की भी पोल खोली जाएगी। जिला उपाध्यक्ष सैयद नजमुल होदा ने कहा कि संगठन ही किसी भी सरकार की रीढ़ होती है, इसलिए संगठन के बदौलत ही हम यहां तक पहुंचे हैं और आगे भी जाएंगे, इसलिए हम सभी अपनी जिम्मेवारी को समझें और कर्त्तव्य का निर्वहन करें। जदयू जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि हम सभी को मजबूती से अपनी बात को समाज में रखना है, आज हमारे नेता को देश आशा भरी निगाहों से देख रही है। इस प्रकार हमको भी अपनी जिम्मेवारी मजबूती से निभानी होगी। बैठक में कन्हैया पांडेय, मुर्तुजा अली पैगाम, विजय प्रसाद वर्मा, बैरिस्टर यादव, दीनानाथ यादव, प्रदीप सिंह, मृत्युंजय सिंह उर्फ बुलू बाबू, संजीव सिंह, अनूप सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, रणजीत यादव, सुशील गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, संतोष कुंवर, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।