सिवान: स्कूल खुलने के समय में बदलाव की मांग

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल के उप प्रधान सचिव राकेश कुमार सिंह, पचरूखी के सचिव जयप्रकाश सिंह व अमृतेश कुमार ने डीएम को आवेदन देकर शीतलहर में विद्यालय के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन की मांग की है। शिक्षकों ने आवेदन में डीएम से आग्रह करते हुए कहा है कि ठंड के इस मौसम में बारिश के बाद तेज पछुआ हवाओं के चलने के कारण जिले में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। सुबह में बच्चों को विद्यालय जाने के दौरान ठंड लगने का भय है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पास गर्म कपड़ों का अभाव रहता है। के लिए शीतलहर में और तबाही है। प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को फर्श पर ही बैठना पड़ता है। जिससे उनके बीमार पड़ने का डर बना रहता है। ऐसी परिस्थिति में विद्यालय के समय में परिवर्तन करना समयानुकूल जरूरी है। शिक्षकों ने ठंड को देखते हुए स्कूल का समय अवधि सुबह के 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक करने की मांग डीएम से की है।