सिवान: जंक्शन पर मिले 28 पॉजिटिव मरीज बावजूद नहीं बढ़ा जांच का दायरा

  • जंक्शन पर एक ही पाली में हो रहा है यात्रियों की कोविड की जांच
  • जिले में शनिवार तक कोविड-19 के कुल 424 एक्टिव मरीज हैं

परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय जंक्शन पर कोरोना जांच के दौरान बीते तेरह दिनों के भीतर कुल 25 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है। प्रतिदिन जांच के बाद मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों ने जंक्शन पर कार्यरत कर्मियों में भय पैदा कर दिया है। बावजूद जंक्शन पर कोरोना जांच का दायरा नहीं बढ़ाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जंक्शन पर शनिवार की सुबह 9:30 बजे से शाम 05 बजे तक ही कोरोना की जांच कर्मी करते हैं। इस दौरान कई ट्रेनों से उतरने वाले यात्री जांच में शामिल होते हैं। जबकि दूसरे प्रदेशों से कई ट्रेनों का आने का समय इसके इतर भी है, जिससे उतरने वाले यात्री जांच के बिना ही अपने घर पहुंच रहे हैं। लिहाजा उनसे संक्रमण फैलने का डर काफी हद तक बढ़ जाता है।

नब्बे यात्रियों की जांच में मिले चार पॉजिटिव

बताया जाता है कि विभिन्न ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की सुबह से शाम तक जांच की गयी। इस दौरान कुल 90 यात्रियों की जांच की गयी, उनमें से कुल चार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बताया गया कि तीन जनवरी को जांच में एक, छह को एक, नौ को चार, दस को तीन, बारह को 01, तेरह को सात, चौदह को सात जबकि पंद्रह जनवरी को कुल चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

जिले में मिले कोरोना के कुल 85 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शनिवार को जांच के दौरान कोरोना के कुल 85 नए मरीज मिले हैं। इनमें से एंटीजन किट से 54 जबकि आरटीपीसीआर जांच में कुल 31 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस तरह जिले में अबतक कुल 424 एक्टिव मरीज बताए जा रहे हैं। यह भी बताया गया कि सबसे अधिक सदर प्रखंड में कुल 174 एक्टिव मरीजों की संख्या है। दूसरे स्थान पर रधुनाथपुर है जहां कुल 32 एक्टिव मरीजों की संख्या है।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024