सिवान: एक सप्ताह के अंदर लंबित कार्यों का करें निस्तारण, नही तो होगी कार्रवाई : एडीएम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार कार्य के निष्पादन को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम जावेद अहसन ने की। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कहा कि एक सप्ताह के भीतर लंबित कार्यों का निष्पादन कर लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने आपदा, सर्वे, भू-अर्जन तथा राजस्व भूमि सुधार विभाग के कार्यों की बिंदुवार अद्यतन जानकारी ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एडीएम ने आनलाइन दाखिल खारिज, भू-लगान, सैरात बंदोबस्ती, आपरेशन दखल देहानी, परिमार्जन पोर्टल से संबंधित प्रतिवेदन, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा, भूमि विवाद, लोक भूमि का अतिक्रमण, विभिन्न विभागों की भूमि का अतिक्रमण से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही कार्यों के ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि कार्य संपादन और त्वरित निष्पादन की दिशा में सब मिलकर कार्य करें। सभी सीओ को अंचलों के कागजात व पंजी दुरुस्त रखने का निर्देश दिए। बैठक में सभी अचलाधिकारी, राजस्व से संबंधित अधिकारी व अंचल निरीक्षक मौजूद थे।