सिवान: प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के द्योतक थे डा. लोहिया

0

मनी प्रखर समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया की जयंती

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के आनंद नगर स्थित जदयू जिला कार्यालय में गुरुवार को प्रखर समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया की जयंती जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाई गई। इस दौरान उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण अपने समर्थकों के साथ ही अपने विरोधियों के बीच भी अपार सम्मान हासिल किया। देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए, जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उनमें से एक थे राममनोहर लोहिया। प्रदेश महासचिव इंद्रदेव सिंह पटेल व पूर्व प्रत्याशी बब्लू चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि लोहिया भारतीय राजनीति के संभवतः अकेले ऐसे नेता थे, जो हर हाल में शहादत दिवसों को जयंतियों पर तरजीह देने के पक्ष में थे। उन्होंने कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। मौके परजिला प्रवक्ता सुनील कुमार, एकराम अदनान खां, मोहन प्रसाद राजभर, संजय कुमार राम, कुंज बिहारी सिंह, संतोष कुंवर, अमित कुमार, मतीन अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।