सिवान: चैनपुर में पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ मुखर्जी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित पूर्व मुखिया पूनम तिवारी के आवास पर गुरुवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगों ने डॉ मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया. जिसमें मुख्य रुप से मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने श्यामा प्रसाद के त्याग व बलिदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि किस तरह उन्होंने कश्मीर मुद्दे में 370 धारा हटाने के लिए पूरे देश में आंदोलन किया. पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

उनके सिद्धांतों पर चलकर ही देश की अखंडता व एकता को बनाए रखा जा सकता है. सामाजिक कार्यकर्ता रमेश तिवारी ने मुखर्जी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 23 जून 1953 को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ मुखर्जी का मानना था कि धर्म के नाम पर विभाजन पाप है क्योंकि हमारी सभ्यता तथा हमारी संस्कृति एक है. इन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी. इस कार्यक्रम में पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह, भाजपा नेता शंकर गिरी, नन्हें दुबे, संतोष तिवारी, मनोज पासवान, रुपेश मिश्रा, नारायण सिंह, विनोद चौधरी, विवेक साह आदि मौजूद रहे.