सिवान: फिजियोथेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डा. राजीव को मिला गोल्ड मेडल

0
Siwan Online banner

✍️परवेज अख्तर/सिवान: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर पटना के डा. राजीव सिंह को बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर के सेंटर हेड ब्रिगेडियर जसपाल के हाथों फिजियोथेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए मिला। इस सम्मान पर डा. राजीव सिंह ने इस सम्मान के लिए बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण गोल्डन टाइम है, इससे मुझे देश सेवा करने का मौका मिला। यह अवार्ड हमारे फील्ड और बिहार के लिए गर्व की बात है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि मैंने सैकड़ों जवानों को अपने फिजियोथेरेपी चिकित्सा से ठीक किया है और आगे भी देश सेवा के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा। उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी के जरिए गठिया, रीढ़ की हड्डी में चोट जैसी बीमारियों का इलाज संभव है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नही होता है। आज भाग दौड़ की जिंदगी मे फिजियोथेरेपी आम जीवन में अति महत्वपूर्ण हो गया है। जहां बिना दवा के ज्यादातर बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। अक्सर लोग फिजियोथेरेपी बीच में ही छोड़ देते हैं। ऐसा करने से पूरा लाभ नहीं मिल पाता। इसमें कई सेशन होते हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है।