सिवान: कोहरे की वजह से सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार भी हुई धीमी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में शीतलहर तथा कोहरे का असर ट्रेन परिचालन सेवा को भी प्रभावित किया है। कोहरे के कारण सिवान जंक्शन से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। इस दौरान वैशाली सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनों दो घंटे से आठ घंटे लेट चल रही है। जंक्शन होकर दिल्ली, सहरसा, कटिहार, अमृतसर, कोलकाता, गोरखपुर सहित अन्य राज्यों की और जाने वाली ट्रेनें की रफ्तार कोहरे के कारण धीमी हो गई है। नतीजा लंबी दूरी की कई ट्रेनें शुक्रवार को घंटों लेट रहीं। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को जंक्शन पर घंटों ठिठुरना पड़ा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शुक्रवार को 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस दो घंटे 41 मिनट, 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे दस मिनट, 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटे 20 मिनट, 11059 मुंबई एलटीटी-छपरा गोदान एक्सप्रेस एक घंटे, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल एक घंटे 27 मिनट, 15097 भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस एक घंटे 21 मिनट, 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस दो घंटे 27 मिनट, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस एक घंटे 45 मिनट, 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी कवि गुरु एक्सप्रेस दो घंटे 11 मिनट लेट से सिवान जंक्शन पहुंची। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी विलंब से चली।