सिवान: 15 से 21 तक जिले में आयोजित होगा शिक्षा संवाद कार्यक्रम

0
Siwan Online banner

डीएम ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित जिले के सभी विद्यालयों में 15 से 21 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले ‘शिक्षा संवाद कार्यक्रम’ की रूपरेखा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। सर्वप्रथम जिला में संचालित कुल सरकारी विद्यालयों को सात दिनों में उचित संख्या में बांटकर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि कोई विद्यालय छुटे नहीं। तिथिवार प्रखंड का नाम, विद्यालय का नाम, प्रधानाध्यापक का नाम एवं छात्र-छात्राओं की संख्या आदि का विवरण तैयार करने के साथ ही प्रति विद्यालय तीन से पांच शिक्षकों को दायित्व सौंपने की बात कही गई।

शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं, डीआरसीसी के माध्यम से संचालित योजनाओं, श्रम विभाग, उद्योग विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग आदि से संचालित योजनाओं के बैनर, फोटोग्राफ सहित लगाने का निर्देश दिया गया। बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ संबंधित प्रखंड के सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे। डीएम द्वारा कार्यक्रम स्थल पर समुचित तैयारी कार्यक्रम से एक दिन पूर्व तक करने का निर्देश दिया गया। इस आशय की सूचना से छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं स्थानीय जनता को अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।