सिवान: कल डीआरसीसी में लगेगा रोजगार कैंप, तीन कंपनियां होंगी शामिल

0
Siwan Online banner

260 युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित

परवेज अख्तर/सिवान: रोजगार की तलाश करने वाले जिले के युवाओं के लिए शहर के महादेवा रोड स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में 11 जनवरी को एकदिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेला के जरिए बेरोजगार युवाओं को जाब मुहैया कराया जाएगा। इस शिविर में कुल 260 युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। बताया कि रोजगार मेला सुबह 10 बजे तक से शाम चार बजे तक लगेगा। इस मेले में 18 से 26 वर्ष तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा रोजगार पाने के लिए युवाओं को कम से कम बारहवीं पास होना अनिवार्य है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि रोजगार मेला में चयनित युवाओं को 11 हजार से 16 हजार रुपये तक वेतन दिया जाएगा। वहीं इसमें एसपीएनएन बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ऐसिन आटोमोटिव हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड व पालिमेडिक्योर लिमिटेड कंपनियां शामिल होगी। इसमें आपरेशन एसोशिएट, प्रोडक्शन एंड एसेंबली व एनएपीएस अप्रेंटिस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिला नियोजन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रोजगार मेला में भाग लेने वाले युवाओं को जरूरी कागजात साथ रखना होगा। युवाओं को जरूरी दस्तावेज की फोटोकापी जैसे आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।