सिवान: गांवों में सरयू का पानी खेतों में पहुंचने भी फसलें डूबी

0

परवेज अख्तर/सिवान: आंदर व रघुनाथपुर के दियरा इलाकों में सरयू नदी का पानी पहुंच गया है। इस कारण खेतों में लगी धान, खैनी, सब्जी आदि की फसल पानी में डूब गई है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आंदर प्रखंड के रकौली गांव में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से नदी के किनारे बसे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पतार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। रकौली गांव से सटे हुए नहर के बांध तक पानी पहुंच चुका है। कटाव तेजी से हो रहा है। इसकी सूचना सीओ रामेश्वर राम, बीडीओ कुणाल कुमार व बाढ़ विभाग के कर्मियों को दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाढ़ विभाग के जेई रत्नेश मिश्रा, कार्यपालक अभियंता नवलकिशोर भारती, कनीय अभियंता प्रभात रंजन एवं एसडीओ विंध्याचल कुमार वहां पहुंचकर मजदूरों से 10 हजार बोरी में मिट्टी भरकर बांध मरम्मत में जुटे हुए हैं। इस संबंध में अंचलाधिकारी रामेश्वर राम ने बताया कि रकौली नहर बांध की मरम्मत की जा रही है। प्रशासन बाढ़ पर नजर रखे हुए है। वहीं दूसरी ओर रघुनाथपुर के दियरा इलाका में सरयू नदी का पानी आने किसानों की चिंता बढ़ गई है। सरयू नदी का पानी मिर्जापुर, सलेमपुर, आदमपुर, राजपुर, नरहन, हरपुर, नवादा, बड़ुआ, बिंद टोला, गभीरार, कौसड़ आदि क्षेत्रों में फैल जाने से खेतों में लगी धान, खैनी एवं सब्जी की फसल बर्बाद हो रही है। नदी का जल स्तर बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है।