सिवान: कम छात्रों की उपस्थिति वाले विद्यालयों के एचएम से पूछा जाएगा स्पष्टीकरण

0
Siwan Online banner

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
विद्यालयों में मानक के अनुरूप छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग जुलाई से ही प्रयासरत है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर लगातार विद्यालयों की जांच चल रही है। बावजूद इसके कुछ ऐसे विद्यालय उभरकर सामने आए हैं, जहां छात्रों की उपस्थिति 50 फीसदी से कम पाई जा रही है। ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर अपर सचिव सह निदेशक जन शिक्षा संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया है कि जिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई जाएगी, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अगले दिन संध्याकाल में भौतिक रूप से अपने कार्यालय में बुलाकर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि निदेश के आलोक में 50 फीसदी से कम छात्रों उपस्थिति वाले विद्यालयों की समीक्षा की जा रही है।