सिवान: जमीन पर कब्जा करने में विफल नगर परिषद गिरा रहा जहां-तहां कचरा

0
  • गंदगी फैलने का एकमात्र कारण पांच वर्षों बाद भी खुद की खरीदी गई जमीन पर नगर परिषद का कब्जा नहीं हो पाना है
  • नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग
  • एनएच समेत अन्य जगहों पर फेंक रहे कचरे से पसरी गंदगी

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के कचरा पॉइंट्स पर जमा कचरों का इन दिनों सही समय पर उठाव नहीं होना आम बात हो गई है। इससे जहां दिन चढ़ने के बाद भी कचरा पॉइंट्स पर कूड़े का ढेर लगा रहता, वहीं रास्ते से गुजरने वाले व आस-पास रहने वालों की परेशानी भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। लोग नाक बंद कर या रुमाल रखकर आते-जाते हैं। लोगों का कहना है कि शहर की गंदगी को ग्रामीण इलाके की सड़कों व एनएच किनारे फेंक नगर परिषद इन रास्तों को भी दूषित करने पर तुला है। फेंके गए कचरों को जलाने से वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है, जिससे लोगों का इन रास्तों से गुजरना मुश्किल हो गया है। सुबह-सवेरे सैर पर निकले लोग हो या इन रास्ते से आते-जाते राहगीर सब के सब नगर परिषद की इस लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है। इस परेशानी का सबसे बड़ा व एकमात्र कारण करीब पांच वर्षों बाद भी खुद की खरीदी गई जमीन पर नगर परिषद का कब्जा नहीं हो पाना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन प्रखंड के अंगौता में 2017 में जिस जमीन को कूड़ा निस्तारण के लिए नगर परिषद ने खरीदा था, वह आज भी उसके कब्जे में नहीं आ सकी है। नगर परिषद कर्मियों द्वारा वहां कचरा गिराने जाने की स्थिति में स्थानीय लोगों का विरोध सहना पड़ा है। ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र का प्रतिदिन का कचरा कभी एचएच किनारे तो कभी सीवान- गोपालगंज रोड में सड़क किनारे गिराया जा रहा है। बताया जा रहा कि इलाके के लोगों के बढ़ते विरोध व कचरा गिराने गए कर्मियों के साथ कई दफा मारपीट की नौबत आ जा रही है। ऐसे में पिटाई व कचरा गिराने में आने वाली मुश्किलों से बचने के लिए समय से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है।