सिवान: विद्यालयों में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई विदाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई दी गई। इस मौके पर माला पहना तथा शाल एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गई। जानकारी के अनुसार बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में वरीय शिक्षक वशिष्ठ प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक देवेशकांत सिंह, प्राचार्य उर्मिला सिंह , प्रो सूर्यदेव प्रसाद आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रो. सूर्यदेव प्रसाद तथा मंच संचालन शिक्षक सुमन ने की। इसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं ने शिक्षक वशिष्ठ प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे विद्यालय तथा शिक्षा के प्रति समर्पित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाध्यापक हृदयानंद सिंह, सियाराम प्रसाद ने वशिष्ठ प्रसाद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं गोरेयाकोठी के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. शमशेर अली तथा सहायक शिक्षक वैद्यनाथ प्रसाद राय की सेवानिवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। मौके पर उनके कार्यकाल की सराहना की गई साथ ही उनके लंबित लंबी आयु और सुखद भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर विधायक देवेशकांत सिंह ने दोनों शिक्षकों को पठन पाठन के लिएसमर्पित बताया। मौके पर बीईओ कौशल किशोर पांडेय, प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह, ओमकिशोर राय आदि उपस्थित थे। वहीं भगवानपुर हाट के रामपुर दिघरी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार के सेवानिवृत होने पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई तथा उन्हें उपहार देकर कार्यकाल की सराहना की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनिंद्र कुमार उर्फ मनीष सिंह ने की। इस मौके पर शिक्षक चंद्रभूषण प्रसाद, देवंत कुमार, सुधा कुमारी आदि उपस्थित थीं। वहीं पचरुखी के सहलौर मध्य विद्यालय में शिक्षक जनार्दन प्रसाद तथा मध्य विद्यालय मटुक छपरा में असफाक युसूफ तथा ओमप्रकाश ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर बीईओ ने श्रवण कुमार ने दोनों शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। समारोह का संचालन आनंददेव साह ने किया। इस मौके पर कई शिक्षक उपस्थित थे।