सिवान: किसान सलाहकारों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

0
virodh

कृषि कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

परवेज अख्तर/सिवान: मधुबनी में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कृषि पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मामले को लेकर कृषि कर्मचारी- पदाधिकारी संघर्ष समिति के आह्वान पर मैरवचा प्रखंड के कृषि पदाधिकारी,प्रखंड कृषि समन्वयक व अन्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। वहीं गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन परिसर में कृषि विभाग के सभी कर्मियों ने काला पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार से उक्त अनुमंडल पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। कर्मियों ने कहा कि यदि उक्त अनुमंडल पदाधिकारी के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं हाेती है तो सभी कृषि कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर सभी कृषि कर्मी उपस्थित थे। आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को कृषि पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में कृषि विभाग के सभी कर्मियों ने बांह में काली पट्टी बांध विरोध जताया। कर्मियों का कहना था कि जब तक उक्त अनुमंडल पदाधिकारी को निलंबित नहीं किया जाता आंदर प्रखंड के सभी कृषि विभाग के कर्मी इसका विरोध जताते रहेंगे इस मौके पर कृषि समन्वयक डा. शंकर शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, अगस्त सिंह, ब्रजेश सिंह, किसान सलाहकार बिनु ऊर्घ्व, गौतम सिंह, जितेंद्र पासवान, धनंजय कुमार, रंजीत सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक अखिलेश बर्णवाल, कार्यपालक सहायक मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।