सिवान: किसानों को 266 रुपये प्रति बोरी मिलेगी यूरिया

0

परवेज अख्तर/सिवान: अब किसानों को 266 रुपये प्रति बोरी यूरिया दुकान से उपलब्ध होगी. इससे अधिक दाम वसूली करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कृषि विभाग कार्रवाई करेगा. इस निर्णय से खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने ई किसान भवन में शुक्रवार को बैठक के दौरान अवगत कराया. कृषि पदाधिकारी रामबाबू राय ने कहा कि विभाग के इस आदेश का उल्लंघन करने वाले उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध एफसीओ 1985 एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. बैठक में बताया गया कि बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त अगर कोई उर्वरक बेचता पाया गया तो उसकी दुकान सील कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी. बैठक में मौजूद खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने प्रति बोरी यूरिया 266 रुपये में बेचने पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकार और कृषि विभाग का जो भी आदेश होगा वह उसका अनुपालन करने को तैयार हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में विक्रेताओं को बताया गया कि किसानों को आधार कार्ड पर पाश मशीन के द्वारा पहचान करते हुए प्रति किसान अधिकतम पांच बोरी तक यूरिया दी जाए और उर्वरक बिक्री तथा किसानों से संबंधित विवरण पंजी में दर्ज कर रखी जाए. अगर कोई विक्रेता निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचता है तो उसकी सूचना कोई भी विक्रेता या किसान कृषि विभाग के कर्मी व अधिकारी को दे सकते हैं. उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुछ कुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने शिकायत की कि थोक विक्रेता उन्हें उर्वरक उपलब्ध कराने से कराते हैं तो दुकान तक पहुंचाने का भाड़ा और पोलदारी भी वसूल करते हैं. इससे निर्धारित दर पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने में उन्हें क्षति उठानी पड़ती है.

उन्होंने कहा कि बिस्कोमान को गोदाम तक जिस कीमत और खर्च पर यूरिया दिया जाता है उसी पर उन्हें भी उपलब्ध कराया जाए. बैठक में बताया गया कि कृषि समन्वयक किसानों से मिल कर प्रति दिन यूरिया क्रय का फीडबैक लेंगे और वीडियो क्लिप बनाकर वरीय अधिकारी को अवगत कराएंगे. किसानों से शिकायत मिली तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई होगी. सभी दुकान पर साइन बोर्ड लगाने और स्टाक सूची अपडेट रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में कृषि संबंधित नित्यानंद तिवारी ,कामेश्वर सिंह, जयप्रकाश पांडेय, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजीव नयन, किसान सलाहकार प्रकाश कुमार, वीरेंद्र शर्मा, अजय कुमार, खुदरा उर्वरक विक्रेता विजय कुमार, मुकेश शुक्ला, मदन विश्वकर्मा, अप्पू श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद थे.