सिवान: सात कर्मी समेत 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद प्रशासन ने जेपी चौक पर सफाईकर्मियों द्वारा किए गए हंगामा व कचरा फेंकने की घटना के बाद टॉउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में यूनियन नेता अमित कुमार गोंड, आजाद बांसफोर, शत्रुध्न बांसफोर, आजाद बांसफोर निर्भय कुमार पांडेय, अमरजीत कुमार व संजय रावत समेत 20 से 25 अज्ञात को आरोपित किया गया है। नगर परिषद के ईओ राहुलधर दुबे ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में इस बात का उल्लेख किया गया है कि इनके द्वारा 20-25 सफाईकर्मियों को उकसाने के साथ ही घेरकर हाथापाई करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सफाई व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पदाधिकारी व पार्षदों के साथ अभद्र बर्ताव किया गया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने एसटीएसटी के तहत मुकदमा कराने व बेइज्जत करने की भी धमकी दी। टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद ईओ ने नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन बबलू चौहान, वार्ड पार्षद अमित कुमार सोनू व उदय कुमार वर्मा समेत अन्य की मौजूदगी में नगर परिषद के गोदाम में ताला लगवा दिया।