सिवान: पांच दुकानों में लगी आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख

0
  • पांच घण्टे की मस्कत के बाद दो दमकल के वाहनों ने आग पर पाया काबू
  • छत के रास्ते दूसरे मकान में परिवार के लोगो को निकाला गया सुरक्षित

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद स्थित श्रीकांत भारतीय मार्ग पर शनिवार की मध्य रात्रि बड़ी मस्जिद के पीछे सबुनटोली मुहल्ले में स्थित चौरसिया मार्केट में शार्ट सर्किट से पांच दुकानों में आग लग गई जिसमें तकरीबन 50 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई.स्थानीय लोगों एवं अग्निशमन के प्रयास से मार्केट के दूसरे तल्ले पर रह रहे परिवार को छत के रास्ते दूसरे मकान के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया और तकरीबन पांच घण्टे आग पर काबू पाया गया. आग की लपटें इतनी तेज और भयावह थी की आग पर काबू पाना काफी मुश्किल था. जिसे देखते हुए लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन एवं नगर थाना को दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके बाद अग्निशमन से दो बड़ी दमकल गाड़ी कर्मी सहित घटना स्थल पर भेजी गई. जिसके बाद अग्निशमन कर्मी एवं लोगों की मदद से लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. मार्किट मालिक स्वतन्त्र कुमार व दुकानदारों की मानें तो शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही गयी. मार्किट मालिक ने बताया कि अचानक नींद खुली तो सब कुछ तबाह हो चुका था. दुकानदार स्वतंत्र कुमार ने यह भी बताया कि मार्केट में मेरा एवं सुमरत राज की स्टेशनरी की दुकान हैं.वहीं मनोज चौरसिया लग्न आइटम, धनराज कुमार की दुपट्टा एवं मितेश की कपड़ा की दुकान हैं. शनिवार को होली के लेकर दुकान बंद था.रात में होली के बाद सभी लोग सोने चल गए. तकरीबन दो बजे रात में शार्ट सर्किट से पांचों दुकानों में आग लग गई.दुकानदारों द्वारा जली हुई समानो की किम्मत तकरीबन 50 लाख आकि जा रही है.इधर आग लगने के बाद दुकानदारों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं.