सिवान: इंडसइंड बैंक के फाइनेंस शाखा में शॉट सर्किट से लगी आग

0

परवेज़ अख्तर/सीवान: शहर के राजेंद्र पथ स्थित इंडसइंड बैंक के फाइनेंस शाखा में वुधवार की रात्री करीब साढ़े आठ बजे बिजली के शॉट सर्किट से भीषण आग लग गयी.देखते ही देखते आग ने अपने विकराल रुप को धारण कर लिया.क्षेत्रीय लोगों और दुकानदारों ने इस घटनाक्रम की जानकारी नगर पुलिस को दी तो मौके पर  पुलिस घटना का जायजा लेने के लिए तत्काल पहुँच गयी और बैंक में भीषण आग की सूचना पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों  को दिया.वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

bheed

फायर बिग्रेड के आने में बिलंब होने के कारण आग ने इंडसइंड बैंक के कार्यालय को पुरी तरह अपने आगोश में ले लिया.लोगों को अब चिंता सताने लगी की आसपास के मकानों के साथ पीएनबी एवं नीचे के ग्राउंड तल में स्थित आईडीबाीआई बैंक को भी क्षति पहुंच सकती है.करीब नौ बजे फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद आग बुझााने का काम शुरु हुआ.लोगों की मदद से करीब तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.पीएनबी एवं आईडीबीआई शाखा को सुरक्षित बच गया.लेकिन इंडसइंड बैंक का फाइनेंस ब्रांच पुरी तरह खाक हो गया.सूचना मिलने पर गुरुवार को इंडसइंड बैंक के बिहार हेड  शंभू नाथ डे सहित अन्य अधिकारी सीवान पहुंचे तथा क्षति के आकलन में जुट गये. आगलगी में आसपास के मकानों में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुयी.

ब्रांच में था 5.9 लाख कैश

इंडसइंड बैंक के फाइनेंस शाखा से रुपए भेजने के बाद शाखा में 5.9 लाख रुपए बच गई थी. बिहार हेड शम्भू नाथ डे ने  बताया कि बैंक में जो भी कैश बची थी वो सुरक्षित है .वही कैश छोड़ सारी कागजात,सिस्टम सहित बैंक के सारे समान जल गए है.