सिवान: विदेश भेजने के नाम पर 50 लाख से अधिक की ठगी, एजेंट के घर छापेमारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी पुलिस ने रविवार को विदेश भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य के घर छापेमारी की। हालांकि इस दौरान आरोपित घर से भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपित के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो आरोपित के घर से तीन दर्जन से अधिक पासपोर्ट और विभिन्न देशों की फर्जी वीजा भी बरामद किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवकों ने चैनपुर ओपी में शिकायत की थी कि बिरती गांव निवासी गोविंदा पंडित द्वारा विदेश में नौकरी का झांसा देकर उनसे ठगी की गई है। पीड़ित युवकों ने आरोप लगाया हैं कि गोविंदा कहता था कि उसकी एजेंसी लोगों को विदेश भेजती है। वहां लोगों को स्थायी नौकरी दिलवाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही यह भी दावा करता था कि नौकरी नहीं लगने पर पूरे रुपये वापस हो जाएंगे। उसने करीब 169 युवकों से 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक लिए है। वह फर्जी विज्ञापनों से ऐसा दावा करके वह लोगों को अपने झांसे में लेता था, इसी तरह उसने दो दर्जन से अधिक युवकों से विदेश भेजने के नाम पर करीब 50 लाख से ज्यादा रुपये की ठगी की है। एजेंट जार्डन के लिए 80 हजार तो कुवैत के लिए 45 हजार रुपये लेता था। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में गोविंदा पंडित के घर छापेमारी की गई है और आरोपित के पिता प्रहलाद पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।