सिवान: अलग-अलग जगहों पर शिविर लगा हुई स्वास्थ्य जांच

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही उन्हें दवा एवं उचित परामर्श दिए गए। जानकारी के अनुसार बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर कुमकुमपुर पंचायत के 33 सफाई कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान आंख, शुगर, बीपी, ब्लड, वजन आदि की जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श दिए गए। शिविर में डा. राजीव कुमार, टीपू सुल्तान, नूर हसन, नवाज शरीफ, राहुल कुमार, चंदन कुमार तथा जीएनएम रिंकी कुमारी जांच टीम में शामिल थीं। जांच कराने वालों में स्वच्छता पर्यवेक्षक रमेश राम, मुना यादव, राजू प्रसाद, देवनाथ प्रसाद समेत 33 लोग शामिल थे। वहीं आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ कुणाल कुमार की देखरेख में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करीब 60 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविवार, डा. एलबी कुमार, एएनएम प्रीतम स्वच्छता पर्यवेक्षक अजितेश प्रकाश सिन्हा, अरविंद कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी प्रभात कुमार के निर्देशन में आयोजित करीब दर्जनों लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिए गए। शिविर में स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, डा. वसीम अहमद, मुस्ताक अहमद, अरशद अली, भारती कुमारी सहित काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी एवं मरीज उपस्थित थे। वहीं बड़हरिया यमुनागढ़ स्थित मंदिर परिसर में शिविर आयोजित कर करीब डेंगू जांच के लिए करीब 30 लोगों का सैंपल लिया गया। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि जिला के विभिन्न प्रखंडों में बढ़ते डेंगू के मरीज को लेकर बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार डेंगू की जांच की जा रही है। साथ ही इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here