सिवान: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगा गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

0
garfvati

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना अंतर्गत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान उनके बीपी, एचआइवी, हीमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच की गई तथा दवा एवं उचित परामर्श दिए गए। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंशु अंकित एवं स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक की देखरेख में 402 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिए गए। इसमें बीपी, शुगर, एचआइवी, हीमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शिविर में डा. अंजुम परवीन, डा. एच रहमान, डा. करुणानीधि, डा. निखिल कुमार, डा. कमलेश्वर पांडेय, डा. परवेज आलम ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को दवा किट भी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर एलटी सत्येंद्र पांडेय, दीपक कुमार, आपरेटर मुमताज अहमद, अजय कुमार, स्टाफ नर्स नीतू कुमारी, अंकिता सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। वहीं दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. हरिशंकर सिंह के नेतृत्व में 133 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें खान-पान, रहन-सहन समेत अन्य परामर्श दिए गए। इस मौके पर काफी संख्या स्वास्थ्य कर्मी समेत महिलाएं उपस्थित थीं।