सिवान: भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार

0

परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग टीम ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के नूरा छपरा के समीप छापेमारी कर स्कॉर्पियो से शराब बरामद कर लिया है. जबकि दो तस्कर भागने में सफल रहे. इस संबंध में उपाधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो में शराब की खेप आ रही है तभी अहले सुबह तकरीबन 8:15 बजे टीम द्वारा बरहरीया थाना क्षेत्र के नूरा छपरा गांव के समीप छापेमारी की गई तो स्कॉर्पियो से 2184 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

जबकि उसी गांव के लड्डू कुमार यादव व गुड्डू कुमार यादव भागने में सफल रहे. शराब सहित स्कॉर्पियो जप्त कर ली गई. इधर दोनों फरार शराब तस्करों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने यही बताया कि वाहन मालिक का सत्यापन के लिए जिला परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया है कि जिस स्कॉर्पियो से शराब की खेप लाई जा रही थी. उसके वाहन स्वामी कौन हैं और कहीं ऐसा तो नहीं कि इस कार की चोरी की है.