सिवान: कार्यशाला में अनुसूचित जाति व जनजाति के अधिकारों को दी गयी जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: शुक्रवार को अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरूआत डीएम मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात दीप प्रज्ज्वलन से हुई. कार्यशाला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण 1989 योजना के अंतर्गत 10 पीडित व आश्रितों के बीच सहायता राशि हेतु स्वीकृति पत्र, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्ष 2023 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण तीन अल्पसंख्यक छात्राओं के बीच 15-15 हजार रूपये का डमी चेक का वितरण किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं में से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्र-छात्राओं के बीच सात स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं 10 केवाईपी प्रमाण पत्र का वितरण डीएम ने किया. इस दौरान डीएम द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में उपस्थित छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों तथा अन्य उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी. साथ ही आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में अपने एवं अपने आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील किया, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. मौके पर डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.