सिवान: मंडल कारा में किचन यार्ड व खाद्य पदार्थ भंडारण का निरीक्षण

0
madal kara

परवेज अख्तर/सिवान: खाद्य सरंक्षा आयुक्त सह सचिव स्वास्थ्य बिहार पटना एवं जिलाधिकारी के निर्देशाानुसार मंडल कारा को इट राइट कैंपस घोषित करने हेतु पुन: काराधीक्षक की उपस्थिति में मंडल कारा में अवस्थित किचन यार्ड एवं खाद्य पदार्थ भंडारण का निरीक्षण सारण प्रमंडल खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहीत अधिकारी नारायण राम द्वारा किया गया। सफाई के दौरान मंडल कारा में सफाई संतोषजनक पाया गया तथा कैदियों को भोजन तैयार करने वाली सामग्री संग्रह किया जिसे रासायनिक जांच हेतु संयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला अगमकुआं पटना भेजा जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

साथ ही खाद्य संरक्षा कानून 2006 को और चुस्त करने के लिए जिला परामर्श दात्री समिति का गठन कराते हुए 24 फरवरी को बैठक की तिथि निर्धारित डीएम द्वारा कर दी गई है। साथ ही स्थानीय मंडल में भी छापेमारी कर कुल 10 नमूना जांच में भेजने के लिए संग्रह किया गया जिससे आम लोगों को मिलावटमुक्त खाना मिल सके।