सिवान: जल जीवन हरियाली दिवस का किया गया आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान जिला परिषद सभागार में मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जल संचयन को ले विभिन्न अवयवों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, उपाध्यक्ष चांद तारा, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। डीडीसी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसके लिए 15 विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्यक्रम को अभियान के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा घटते हरित आवरण एवं भूजल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर विचार व्यक्त किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत निर्धारित कुल 11 अवयवों यथा सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिह्नित कर अतिक्रमणमुक्त कराने, सार्वजनिक जल संरचनाओंं में शामिल तालाबों, पोखरों, आहर, पईन का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुंओं को चिह्नित कर उनका जीर्णोंद्धार, सार्वजनिक कुंओं/चापाकलों के किनारे सोख्ता/अन्य जल संरचना का निर्माण, छोटी-छोटी नदियों/नालों में एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षेत्रों में चेकडैम एवं जल संचयन की अन्य जल संरचनाओं का निर्माण, नए जलस्त्रोंतों का सृजन एवं अधिशेष नदी क्षेत्राें से जल की कमी वाले क्षेत्रों में जल ले जाने, भवनों में छत वर्षा जल संचयन की संरचना का निर्माण, पौधशाला सृजन एवं सघन पौधारोपण, वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य नई तकनीकों का उपयोग तथा सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत आादि पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, प्रभारी डीआरडीए निदेशक सह डीसीएलआर शहबाज खान, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक, सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।