सिवान: धूमधाम से जिले में जदयू ने मनाया लोक नायक डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों सहित जनता दल यूनाइटेड के हकाम स्थित जिला कार्यालय पर लोक नायक डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर की अध्यक्षता में मनाई गई. जिलाध्यक्ष ने जयंती के मौके पर कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे. वे सभी की बराबरी में यकीन करते थे और भारत की जाति प्रथा के प्रखर विरोधी थे. आजादी के बाद उन्होंने खुलकर पंडित जवहारलाल नेहरु की नीतियों का विरोध किया. वे आरक्षण का समर्थन करते थे और महिला सशक्तिकरण की वकालत करते थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुर्तुजा अली कैसर ने कहा कि डॉ लोहिया ने कहा था मैं मानकर चलता हूं कि तानाशाही प्रणाली को दस बीस या पचास मिलियन लोगों को खत्म करने का इरादा करना पड़ेगा. जब लोग नए समाजों और नई सभ्यताओं का निर्माण करने की बात सोचते हैं तब धार्मिक और राजनीतिक व्यक्तियों से ज्यादा क्रूर कोई नहीं होता. क्योंकि ये धार्मिक और राजनीतिक व्यक्ति अपने आदर्श पर मोहित होते हैं और उस आदर्श को लाने के प्रयास में वे कोई भी कीमत देने को तैयार होते हैं. नंदलाल राम ने कहा कि डॉ लोहिया के विचारधाराओं पर आज हमारे मुख्यमंत्री और पार्टी चलती है. मौके पर जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, राज्य परिषद सदस्य नंदलाल राम, लालबाबू कुशवाहा, सौरव कुमार कुशवाहा, मतीन अहमद, धरमवीर कुशवाहा, जयनाथ ठाकुर, राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.