सिवान: महादेवा में पिस्टल एवं कट्टा के साथ झुनमुन प्रसाद एवं अमन सिंह गिरफ्तार, कई हुए फरार, पूछताछ जारी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
महादेवा ओपी क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ला में अपराध की साजिश रचते दो बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।वहीं चार अन्य बदमाश पुलिस को देख फरार होने में सफल रहे।गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,एक कट्टा,कई जिंदा गोली,एक चाकू एवं मोबाइल को बरामद किया है।इस मामले में महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश नई बस्ती में किसी बड़ी आपरधिक घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ओपी क्षेत्र के नई बस्ती निवासी झुनमुन प्रसाद एवं अमन सिंह के रुप में हुई है।दोनों को ओपी लाया गया,जहां पूछताछ की जा रही है।पूछताछ में दोनों ने अपने अन्य सदस्यों का नाम बताया है।जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।