सिवान: ट्रेन से गिरने से मजदूर की मौत, शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन

0
Dead body in a mortuary

परवेज अख्तर/सिवान: पूर्वोत्तर रेलवे के एकमा स्टेशन के समीप हंसराजपुर गांव के पास शनिवार को ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव पहुंचते ही स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कमसड़ा निवासी चंद्रमा महतो का पुत्र भूषण महतो के रूप में हुई है। बताया जाता है कि भूषण महतो गोरखपुर में नल जल विभाग में मजदूरी का काम करते थे। वे शनिवार को किसी ट्रेन से गोरखपुर से घर लौट रहे थे। उन्हें दारौंदा जंक्शन पर उतरना था, लेकिन वे दारौंदा जंक्शन पर उतर आगे बढ़ गए। एकमा स्टेशन के समीप हंसराजपुर गांव के समीप वे ट्रेन से गिरकर घायल हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसकी सूचना मिलते ही एकमा स्टेशन पर प्रतिनियुक्त आरपीएफ के सिपाही वकील प्रसाद व जीआरपी के हवलदार रामलाल यादव घटनास्थल पर पहुंच उन्हें तत्काल एंबुलेंस से एकमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां से चिकित्सक द्वारा घायल की स्थिति गंभीर बता प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। छपरा सदर अस्पताल पहुंचते ही इलाज के दौरान घायल भूषण महतो की मौत हो गई। उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। शनिवार की शाम गांव में शव पहुंचते ही स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। पत्नी देवांती देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वहीं भूषण की पुत्री लालसा, काजल, बुची तथा पुत्र सागर एवं सौदागर अपने मृत पिता के शव से निपटकर रो रहे थे। बच्चों के रोने से वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो जा रही थी।