सिवान: विभिन्न मांगों को लेकर लोजपा ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

0

परवेज अख्तर/सीवान: शहर स्थित समाहरणालय के समीप पटेल चौक पर गुरुवार को लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने विभिन्न मांगों के समर्थन को लेकर महाधरना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने की तथा संचालन जिला प्रधान महासचिव मेघनाथ पासवान ने किया। धरना के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। महाधरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में आम जनता गलत बिजली बिल आने से परेशान है। वहीं विभाग द्वारा 40 प्रतिशत बिजली बढ़ाना चाहता है। इससे उपभोक्ता पर बिजली का काफी दर बढ़ जाने से काफी परेशानी बढ़ जाएगी। उन्होंने छोटे लघु उद्योग को सब्सिडी देने की मांग की। प्रदेश सचिव विनोद तिवारी ने अपने संबोधन में बिजली बिल के बिलिंग में सुधार की मांग की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

वहीं अवधेश कुशवाहा ने कहा कि यदि सरकार व विभाग द्वारा बिजली बिल में सुधार नहीं किया गया तो सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। वहीं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजबली मांझी ने छोटे लघु उद्योग को प्राथमिकता दिलाने की मांग की। धरने के दौरान बिजली के दामों में 30 प्रतिशत की कटौती, बीपीएल परिवार को प्रति माह 150 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने, रोजगार के प्रोत्साहन के लिए पोल्ट्री फार्म के तर्ज पर कोल्ड स्टोरेज, राइस मिल एवं अन्य एलाइड एग्रील्चर उद्योग को कृषि दर पर बिजली देने, गलत बिलिंग में सुधार करने, हर स्मार्ट प्रिपेड मीटर में मीटर रिडिंग टेस्ट सर्टिफिकेट अवश्य देने तथा अधिक बिलिंक वाले पुराने मीटर को बदलने की मांग की गई। इस मौके पर अनिल पासवान, चंदन पासवान, मुन्ना मांझी, अजीत पासवान, ज्योति कुमारी, मनोज सिंह, कृष्णा मांझी आदि उपस्थित थे।