सिवान: नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत चिकित्सकों को भेंट की पत्रिका

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को संपर्क से समर्थन अभियान को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने जिले के डाक्टरों से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें नौ साल बेमिसाल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की पत्रिका भेंट की। जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि इएनटी डाक्टर अभिमन्यु अनंत, फिजिशियन डा. प्रशांत शुक्ला, फिजिशियन डा. दुर्गेश कुमार, एमडी डा. विनय, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. एसएन आर्य, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. कुंदन कुमार को पत्रिका भेंट की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

कहा कि वंचितों के हर सपने को मोदी सरकार पूरा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ लोकतंत्र की जननी बिहार की भूमि शर्मसार हो रही है। देश में आपातकाल थोपने वाली कांग्रेस के समर्थन में राजद, जदयू सहित अन्य विपक्षी दल बैठक कर रहे हैं। जो निंदनीय है। 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी, वहीं 2024 में देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी करेंगे।