सिवान: ग्रामीण क्षेत्रों में मनी डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती, विविध कार्यक्रम आयोजित

0
ambedkar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए आदर्शाें को आत्मसात करने पर बल दिया गया। इस मौके पर विभिन्न जगहों पर हाथी-घोड़े, बैंड बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार शहर के गांधी मैदान स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में बाबा साहब की जयंती प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर शिक्षक रामानुजन मिश्रा, उदय पांडे, संजय श्रीवास्तव, अरुणेश दुबे, अरुण सिंह, पार्वती देवी आदि उपस्थित थी। भगवानपुर हाट के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कालेज में प्राचार्य डा. त्रियुगी नारायण की अध्यक्षता में बाबा साहब की जयंती मनाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। महाविद्यालय के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं से अपने संक्षिप्त अभिभाषण में राष्ट्रहित में बाबा साहब द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेते हुए उन्हें अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्राध्यापक आरके सोनी, आदित्य, एसएन सारनाथ, डा. ग्यास सरवर, सुशील सिंह आदि उपस्थित थे। मौके पर पर बाबा साहब के विभिन्न पहलुओं पर निबंधक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खैरवां मुसहर टोली के नया प्राथमिक विद्यालय में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह व हेमनारायण साह सहित आदि ने उनकी जीवनी पर चर्चा की। मुखिया पति मूरत मांझी,अवधेश पटेल, प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू, डा. सुमन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार, सीओ रवींद्र राम, शिक्षक हरेंद्र कुमार, अजीत कुमार, ईश्वर प्रसाद ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया।

‘वहीं उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार सिंह, ई. प्रमोद रंजन आदि ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। लकड़ी नबीगंज बीआरसी में बीईओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर बीडीओ सुशील कुमार समेत काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। आंदर के असांव राजकीय मध्य विद्यालय जाहिद हुसैन अंसारी एवं राजकीय मध्य विद्यालय पतार में प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। मौके पर आत्मानंद पाठक, हीरालाल साह आदि उपस्थित थे। वहीं पतार गांव में विकास मित्र मुन्ना कुमार राम की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर लोगों के बीच भीम पर्चा का वितरण किया गया। बसंतपुर के महाराजगंज रोड स्थित एक विवाह भवन में डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए। इसके तहत कैंसर तथा विभिन्न रोगों के प्रति जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके इसके बाद बसंतपुर क्षेत्र के कक्षा इंटर व मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन में डा. बाबा साहब की जयंती मनाई गई। इस मौके पर जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, राजद अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष अनंत तिवारी आदि उपस्थित थे। गुठनी के बसुहारी में युवा नेता अमरजीत राम की अध्यक्षता में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं बड़हरिया में भारत रत्न बाबा डा. आंबेडकर की जयंती पर प्रभातफेरी निकाली गई एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। वहीं प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी द्वारा बाबा साहब की जयंती मनाई गई। जीरादेई स्थित डा. देशरत्न के आवास पर बाबा साहब की जयंती मनाई गई। इसके अलावा तितरा स्थित राष्ट्र सृजन अभियान कार्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल जामापुर आदि कार्यालयों में भी जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

इसके अलावा हुसैनगंज, रघुनाथपुर, सिसवन, दरौली, नौतन, पचरुखी आदि प्रखंडों के विभिन्न संस्थानों में डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव, सिवान कापरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज सिंह, राजद जिलाध्यक्ष प्रमात्मा राम की उपस्थिति में बाबा साहब की जयंती मनाई गई।वहीं गोरेयाकोठी के कर्णपुरा पंचायत के श्रीनगर दलित बस्ती में डा. रामायण राम और चाचोपाली में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नरंन्द्र राम के आवास पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यापण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।