सिवान: बलिदान दिवस के रुप में मनी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

0

परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि शुक्रवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। सदर विधानसभा क्षेत्र के बिंदुसार प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 80 पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के निर्देशन पर बूथ अध्यक्ष विजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बलिदान दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्राख्यात शिक्षाविद्, चिंतक व भाजपा की मूल पार्टी जनसंघ के संस्थापक सदस्याें में से एक अहम नेता थे। उनका जीवन राष्ट्र हित के एकता व अखंडता के लिए हमेशा समर्पित रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिए न्योछावर कर दिया था। इसलिए इनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप मे मनाया जाता है। जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि डा. मुखर्जी के विचारधारा को जो युवा अगर सही मायने में अपने जीवन में धारण करने का काम करेंगे, वे निश्चित रूप से एक सफल राष्ट्रवादी व्यक्ति बन सकते है। इस मौके पर राम पूजन कुशवाहा, सतेंद्र तिवारी, ललन मांझी, ब्रजकिशोर तिवारी, कृष्ण मुरारी चौबे, राजू शर्मा, राजकुमार शर्मा, राजू शर्मा, नवीन तिवारी, राज किशोर तिवारी, राजेश तिवारी, सहित अन्य मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।