सिवान: छपरा यार्ड रिमाडलिंग कार्य को लेकर कई ट्रेनें सिवान से होंगी रवाना

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: छपरा जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य को लेकर छह से 28 अक्टूबर तक ब्लाक लिए जाने के लिए गाड़ियों का निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण कर किया गया है। जनसंपर्क पदाधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि रि-शिड्यूलिंग में 05145 छपरा-सिवान अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन में 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 अक्टूबर को सिवान से चलाई जाएगी एवं यह गाड़ी छपरा-सिवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा डाउन 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 एवं 29 अक्टूबर को सिवान से चलाई जाएगी तथा यह गाड़ी छपरा-सिवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा डाउन 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जाएगी। नियंत्रण में 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 05146 सिवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।