सिवान: मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से पूर्व की तैयारी की स्थिति का आंकलन करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश पर जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में गुरुवार से मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा शुरू हो गई है। यह परीक्षा 27 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा दो पाली में ली जा रही है। पहली पाली पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक ली जा रही है। परीक्षा को लेकर कक्षा दस के परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। परीक्षार्थी परीक्षा के आधा घंटा पूर्व ही सेंटर पर पहुंच गए थे। परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परीक्षा जिला मुख्यालय समेत महाराजगंज, दारौंदा, भगवानपुर हाट, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, मैरवा, गुठनी, रघुनाथपुर, सिसवन, हुसैनगंज, हसनपुरा आदि प्रखंडों के विभिन्न उच्च विद्यालयों में हुई। बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि परीक्षा 23से 27 नवंबर तक अपने निर्धारित समयानुसार ली जा रही है। बताया कि 23 नवंबर को प्रथम पाली में हिंदी तथा दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा हुई। वहीं 24 को प्रथम पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान, 25 नवंबर को प्रथम पाली में गणित तथा दूसरी पाली में अंग्रेजी तथा 27 नवंबर को ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है। परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शिक्षिका दीपा पटेल, शिल्पी तिवारी, बृजेश प्रसाद, महेश प्रभात, अंचित प्रकाश, रंजन आदि का सहयोग सराहनीय रहा। प्रधानाध्यापक ने बताया कि 27 नवंबर को मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा के समापन के बाद 28 से 30 नवंबर तक कक्षा नौ की परीक्षा ली जाएगी।