सिवान: आंबेडकर जयंती की सफलता को ले बैठक

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के आंबेडकर भवन परिसर में मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर साहब की 132 वी जयंती मनाने की तैयारी की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. एमआर रंजन ने की। बैठक में 14 अप्रैल को होने वाले जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में यह बात आई कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समिति जो विभिन्न ने छोटे बड़े संगठनों को मिलाकर सामूहिक रूप से एक जगह अंबेडकर स्मृति पार्क अंबेडकर चौक गोपालगंज मोड़ पर मनाई जाती है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उसी के तहत इस बार भी जयंती मनाई जाएगी, इसलिए सिवान जिले के तमाम अंबेडकरवादी एवं बुद्ध वादी विचारधारा के लोगों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे और तन मन धन से सहयोग करके जयंती को सफल करने में अपना योगदान दें। बैठक में श्री रामदास बीके प्रसाद, राजदेव बौद्ध, रामनरेश बैठा, रंजन कुमार, एडवोकेट गणेश बौद्ध उर्फ ज्ञान रत्न, कमलेश बैठा, राकेश कुमार,शिवप्रसाद राम, कमलेश बैठा, सुखा राम, राजीव कुमार राम, सुनील रंजन आदि उपस्थित थे।