सिवान: उच्च विद्यालयों में जांच मासिक परीक्षा शुरू, सरल प्रश्न देख परीक्षार्थियों के चेहरे खिले

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न उच्च सह माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार से 27 तक चलने वाली कक्षा नौ, 10 एवं 11 की मासिक जांच परीक्षा दो पाली में शुरू हुई। इसमें प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 12:30 से अपराह्न 2:00 तक निर्धारित है। प्रथम पाली में हिंदी तथा दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा ली गई। परीक्षा में प्रश्न सरल होने पर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई। परीक्षा के प्रति परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। हालांकि इस दौरान बच्चों की उपस्थिति ने विद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था और संसाधनों की कमी को उजागर किया। बच्चों को फर्श पर बैठकर ही परीक्षा देनी पड़ी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

कमरे में बैंच के अभाव में कालीन पर बैठ दी परीक्षा :

जिले के कई विद्यालयों में संसाधन के अभाव में बच्चों को परीक्षा देने में परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्यालय में बेंच-टेबल के अभाव में उन्हें फर्श पर बैठ परीक्षा देना पड़ा। इसके लिए विद्यालय द्वारा विद्यालय में कालीन की व्यवस्था की गई थी। दारौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर स्थित गुंजेश्वरी उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में दोनों कक्षा में 670 छात्र -छात्रा की उपस्थित थे। एक कमरे में करीब सौ से अधिक बच्चों को फर्श पर बैठा कर परीक्षा ली गई। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुंवर ने बताया कि अधिकारियों की सख्ती के बाद बच्चों की उपस्थिति बढ़ गई है। बच्चों की उपस्थिति बढ़ने के बाद संसाधन बढ़ानी चाहिए, लेकिन विभाग ऐसा नहीं कर पा रहा है। वहीं बड़हरिया के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा ली गई। उच्च माध्यमिक विद्यालय सदरपुर के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार को प्रथम पाली में संगीत और द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी, बुधवार को प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी। मासिक जांच परीक्षा डेढ़ घंटे की ली जा रही है। इस मौके पर शिक्षक बृजेश प्रसाद, अंकित प्रकाश, रंजन, प्रदीप कुमार मंडल सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। सदरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि टेबल-बेंच के अभाव में कुछ बच्चों काे कमरे में कालीन पर बैठा कर परीक्षा ली गई।