सिवान: जनता दरबार में 100 से ज्यादा शिकायत प्राप्त, संबंधित विभागों को भेजा गया त्वरित निवारण को

0

परवेज अख्तर/सिवान: जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की समस्या के साथ शिकायतकर्ता समाहरणालय में जिला पदाधिकारी से मिले. आज के कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा शिकायत प्राप्त हुए, जिसे संबंधित विभागों को त्वरित निवारण हेतु भेजा गया है. प्रचंड गर्मी और अधिक शिकायकर्ताओं को देखते हुए आज जिला सभागर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता जावेद अहसन, उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी आयुष अनंत एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दूरभाष से समस्याओं से सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों को फ़ोन कॉल लगाकर समस्याओ का निष्पादन किया गया. आज विभिन्न विभागों जैसे – राजस्व विभाग, बिजली विभाग, विकास विभाग,सामाजिक सुरक्षा, आदि से संबंधित समस्या का समाधान किया गया. शिकायतकर्ता दरौंदा निवासी रंजीत कुमार द्वारा धमकी देने के सम्बन्ध में दुर्गाशरण मिश्रा द्वारा पैतृक ज़मीन पर आसामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्ज़ा करने के सम्बन्ध में, हुसैनगंज निवासी हसीना खातून द्वारा दाखिल ख़ारिज सम्ब्नधित की समस्या इत्यादि को ले कर जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में पहुंचे.