सिवान: राष्ट्रीय लोक अदालत कल, 10 न्यायिक बेंच करेगी मामलों का निष्पादन

0

परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में शनिवार को 10 बजे प्रातः राष्ट्रीय लोक अदालत सिविल कोर्ट के परिसर में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह योग्य सभी प्रकार के मामलों का निस्तारण आन द स्पाट किया जाएगा। विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शह जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक एवं प्राधिकार के सचिव अपर जिला न्यायाधीश आशुतोष कुमार राय की उपस्थिति एवं देखरेख में राष्ट्रीय लोक अदालत शाम पांच बजे तक या उससे भी अधिक जब तक कि मामलों का निस्तारण नहीं हो सके अपना कार्य करेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामलों के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 न्यायिक बेंच का गठन किया गया है। एक बेंच अतिरिक्त रखा गया है। प्रत्येक बेंच में न्यायिक पदाधिकारियों को सहयोग करने के लिए पैनल अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे। इस कार्य में सभी कार्यालय कर्मियों एवं संबंधित अनुसेवकों को उपस्थित रहने हेतु सूचना प्रेषित कर दी गई है। पक्षकारों को भी पूर्व से ही सूचना प्रेषित कर दी गई है। सिविल कोर्ट परिसर में एक पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है जहां पक्षकार मामले के निष्पादन के संबंध में बैंच की जानकारी प्राप्त कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अन्य कई सामाजिक संस्थाएं भी इस पुनीत कार्य पर प्रत्येक आयोजन पर उपस्थित रहती है तथा पक्षकारों को यथासंभव सुविधाएं प्रदान करती हैं।